दिल्ली

जया बच्चन ने फैन को मारा धक्का तो कंगना रनौत ने उन्हें कहा बिगड़ी हुई औरत, क्या है वायरल वीडियो का सच?

जया बच्चन ने दिल्ली में एक फैन को धक्का मारा। इस घटना को देख कंगना रानौत भड़क गई और उन्होंने जया बच्चन की इस हरकत की निंदा की।

अभिनेत्री से नेता बनी जया बच्चन अक्सर अपने बयान और बर्ताव की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। हाल हीं जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में जया बच्चन उनके साथ सेल्फी लेने आए एक फैन को धक्का देती हुई नजर आ रही हैं। जया की यह वीडियो वीडियो अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी देखी, जिसके बाद उन्होंने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुई जया बच्चन पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें: SIR के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद से EC कार्यालय तक निकाला मार्च।

जया बच्चन ने दिया फैन को धक्का

साल 2004 में राजनीति में कदम रखने वाली अभिनेत्री जया बच्चन मंगलवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब पहुंची थी। वहां एक फैन उनके साथ फोटो लेने आया तभी उसका हाथ जय बच्चन के हाथ से थोड़ा टच हुआ जिसके बाद जया उस फैन पर नाराज़ हुई। जया उस फैन को डांटते हुए कहती है ये क्या कर रहे हो? ये क्या है ? जिसके बाद वह उस फैन को गुस्से में घूरते हुए वहां से चली जाती है। फैन उनसे माफी भी मांगता है लेकिन जया उसकी एक नहीं सुनती। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग जया के फैन के साथ इस बर्ताव की निंदा कर रहे है। यह पहली बार नहीं हैं जब जया बच्चन ने ऐसा बर्ताव किया है। वह अक्सर मीडिया से जुड़े लोगों पर भी कई बार भड़क चुकी है। जया अक्सर लोगों पर गुस्सा करती नजर आती है जिसकी वजह से वह कई बार विवादों में भी पड़ी है। इस बार जया को उनके इस बर्ताव के लिए कंगना रनौत ने भी खरी खरी सुनाई है। कंगना ने जया बच्चन का फैन को धक्का देने वाला वीडियो देखा और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें: नया इनकम टैक्स बिल 2025 हुआ पास, जाने किसको कितना मिलेगा फायदा।

कंगना रनौत ने साधा जया बच्चन पर निशाना कह डाली ये बड़ी बात

कंगना रनौत ने जया बच्चन की फैन को धक्का देने की वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कि और जया के व्यवहार की निंदा करते हुए लिखा कि “सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग इनके नखरे और बदतमीजी सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते है क्योंकि यह अमिताभ बच्चन की पत्नी है। समाजवादी पार्टी की टोपी इन पर मुर्गे की कलगी जैसी दिखती है। ये खुद लाल टोपी पहने हुए लड़ाकू मुर्गे के समान दिखती है। कितने अपमान और शर्म की बात है”। कंगना की से प्रतिक्रिया पर जया बच्चन क्या कहती है अब यह देखने लायक होगा।

यह भी पढ़ें:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button