Khatu Shyam Mandir में श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज: महिलाओं को भी नहीं बख्शा, वीडियो वायरल

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध Khatu Shyam Mandir में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर हुए लाठीचार्ज ने सभी को चौंका दिया है। घटना मंदिर परिसर के पास स्थित श्याम कुंड के पास हुई, जहां मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
महिलाओं पर भी टूटा कहर
घटना की सबसे दुखद बात यह रही कि महिलाओं को भी निशाना बनाया गया। वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग श्रद्धालुओं, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, को बेरहमी से पीट रहे हैं। इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं।
राजस्थान: श्रद्धालुओं और दुकानदारों में मामूली बात पर मारपीट हुई
महिलाओं को भी लाठियों से पीटा गया
खाटू श्याम मंदिर के मुख्य द्वार पर हुई घटना#KhatuShyamClash #Rajasthan #TempleViolence@RajCMO @PoliceRajasthan pic.twitter.com/V4ZNuWx7Nw
— FM News (@FMNewsLive) July 11, 2025
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित श्रद्धालुओं ने खाटूश्याम थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने बेहद उदासीन रवैया अपनाया। थानाधिकारी पवन चौबे पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीड़ितों से कहा – “भूल जाओ और घर जाओ।” इस रवैये से श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश फैल गया है।
दबंग दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के आसपास कुछ दुकानदार लंबे समय से दबंगई करते आ रहे हैं और उनके संबंध कथित रूप से मंदिर प्रशासन से भी जुड़े हुए हैं। इसी कारण पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई से बच रही थी।
वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रशासन हरकत में आया और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
तनावपूर्ण माहौल, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल
इस पूरी घटना के बाद खाटू श्याम मंदिर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग मिलकर प्रशासन से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : WhatsApp को टक्कर! Twitter फाउंडर का नया धमाका – बिना SIM और इंटरनेट करेगा कमाल