वाराणसी के आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, 7 श्रद्धालु आग में झुलसे।
वाराणसी के आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग से मंदिर में अफरा तफरी मच गई। आग लगने से पुजारी समेत सात श्रद्धालु घायल हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में आग लगने से हड़कंप मच गया। मंदिर में आग आरती के वक्त लगी। मंदिर में आग लगती देख जब श्रद्धालु अपनी जान बचाकर भाग रहे थे उसी वक्त पुजारी समेत सात लोग आग में झुलस गए। मंदिर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पार्किंग को लेकर अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हुई हत्या!
कैसे लगी आग ?
वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में भगवान शिव शिवलिंग रूप में विराजमान है। हरियाली श्रृंगार कार्यक्रम के चलते मंदिर को अमरनाथ गुफा की तरह सजाया गया था। गुफा बनाने के लिए मंदिर की छत और दीवारों पर रुई से बर्फ जैसा आभास देने की कोशिश की गई थी। रविवार 9 अगस्त को रात करीब 8 बजे जब मंदिर में आरती शुरू हुई तब दियो की लौ से रूई ने आग पकड़ ली, जिसके बाद आग तेजी से मंदिर के गर्भगृह में चारों तरफ फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे आग बुझाने की कोशिश की और घायलों को बाहर निकाला।
आग लगने से मंदिर के मुख्य पुजारी समेत सात लोग घायल हो गए। मंदिर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलो को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया। कुछ घायलों की हालत थोड़ी गंभीर हो गई जिसके चलते उन्हें निजी अस्पताल और बीएचयू रेफर किया गया। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुआ कपिल शर्मा के कैफे पर हमला, मुंबई में भी हमले की मिली धमकी।
कौन कौन हुआ घायल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना में बैकुंठ नाथ मिश्रा (21), प्रिंस पांडेय (17), सानिध्य मिश्रा (28), देव नारायण पांडेय (13), शिवाना मिश्रा (28), सत्यम पांडेय और कृष्णा झुलसे है। फिलहाल सभी घायल श्रद्धालु खतरे से बाहर है और सभी का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस प्रशासन का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना की जांच में मालूम पड़ा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है जबकि जांच में यह भी सामने आया है कि ज्वलनशील सामग्री के कारण स्थिति और गंभीर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग आरती की लौ से लगी। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की विस्तृत जांच करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें : रूस के राष्ट्रपति से मिले NSA अजित डोभाल, 4 साल बाद भारत आएंगे पुतिन।
घायलों से मिले नेता और अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक,परिवहन मंत्री और जिलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और इलाज की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की बाबा विश्वनाथ से कामना की।
यह भी पढ़ें : 50% टैरिफ बढ़ाकर ट्रंप ने भारत को दिया झटका, भारत सरकार ने इस फैसले पर दी प्रतिक्रिया।