‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ में देखने मिलेगी राजा रघुवंशी के मर्डर की कहानी, परिवार ने दी फिल्म बनाने की मंजूरी ।
इंदौर के ट्रांस्पोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर केस पर बनेगी फिल्म 'हनीमून इन शिलॉन्ग'। एस.पी. निंबावत करेंगे फिल्म को डायरेक्ट।

मई 2025 में हुई एक घटना ने पूरे देश को चौका दिया था। यह मामला था मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांस्पोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर का जिन्हें उनकी बीवी सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर जान से मार दिया था। इस मर्डर केस पर अब फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ रखा गया है। इस फिल्म को एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे। राजा के परिवार ने इस फिल्म को बनाने की मंजूरी एस.पी. निंबावत को दे दी है।
एस.पी. निंबाबत ने दी फिल्म की जानकारी
एस.पी. निंबावत ने बताया कि राजा के परिवार की सहमति के बिना वह फिल्म नहीं बना सकते थे। ऐसे में वह राजा रघुवंशी के परिवार से मिले। राजा का परिवार उम्मीद कर रहा है कि इस फिल्म के जरिए राजा के मर्डर के बाद मेघालय की बिगड़ी हुई छवि सुधरेगी और राजा की हत्या से जुड़ी सारी जानकारी लोगो को मिलेगी। राजा रघुवंशी पर बनने वाली इस फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ रखा गया है। इसमें उनके बचपन से लेकर उनके मर्डर तक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ की 80% शूटिंग इंदौर में और 20% शूटिंग शिलॉन्ग में की जाएगी।
क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस
इंदौर के ट्रांस्पोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी से हुई थी। राजा और सोनम 20 मई को हनीमून पर शिलॉन्ग गए थे। 23 मई तक सोनम और राजा उनके परिवार के संपर्क में थे जिसके बाद 24 मई को परिवार से उनका संपर्क टूट गया। कई दिनों तक दोनों का कोई पता नहीं चला। परिवार की लगातार कोशिशों के बाद पुलिस और प्रशासन की सहायता से दोनो को ढूंढने के प्रयास शुरू किए गए। इंदौर पुलिस और शिलॉन्ग पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जाँच की जिसके बाद 2 जून को शिलॉन्ग की एक खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला। जब राजा के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो खुलासा हुआ कि उसकी हत्या किसी तेज धारदार हथियार से की गई। हालांकि तब तक सोनम का कोई पता नहीं चला था और पुलिस और परिवार सोनम के सुरक्षित होने की उम्मीद कर रहे थे। पुलिस ने सोनम की खोज जारी रखी थी। सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली। सोनम से पूछताछ में उसने कुबूला की कैसे उसने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की। फिलहाल सोनम और उसके साथी जेल में है और यह मामला कोर्ट में है।