सिंगल चार्ज पर 5 दिन चलेगा Realme का 15000mAh बैटरी वाला फोन, लगातार देख सकेंगे 25 फिल्में!

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने बुधवार को चीन में आयोजित 828 Fan Festival के दौरान अपना यूनिक स्मार्टफोन पेश किया। Realme का यह फोन 15000mAh बैटरी से लैस है जो 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक क्षमता रखता है। यह फोन फुल चार्ज होने पर फ्लाइट मोड में 3 महीनों तक स्टैंडबाय मोड में रह सकता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या यह फोन कॉन्सेप्ट फोन है या इसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: इस दिन उठेगा Apple iPhone 17 से पर्दा, सामने आई लॉन्च डेट! जाने फोन की कीमत और फीचर्स!
एक बार चार्ज पर 5 दिन चलेगा फोन
Realme का कहना है कि यह स्मार्टफोन एक ‘बैटरी इंडिपेंडेंस’ फोन है, यानी ऐसा फोन जिसे बार-बार चार्ज करने की टेंशन ही नहीं होगी। इसके अलावा 15000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में पूरी तरह से नए बैटरी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस मटेरियल की मदद से फोन की हाई एनर्जी डेंसिटी को स्लिम बॉडी में पैक करना संभव हो सका है। इसमें 25% सिलिकॉन कंटेंट वाला दुनिया का पहला ऑल-सिलिकॉन एनोड, 1200Wh/L की विश्व की सबसे ऊंची बैटरी एनर्जी डेंसिटी दी गई है। इन सभी तकनीक के साथ बैटरी की मोटाई सिर्फ 6.48mm रखने वाली एडवांस लैमिनेशन टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है। Realme का दावा है कि 15000mAh बैटरी वाला यह फोन में यूजर्स को एक चार्ज पर 18.45 घंटे की वीडियो शूटिंग, 30 घंटे का गेमिंग, 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक और लगभग 5 दिन का बैकअप देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही यह फोन 3 महीने का स्टैंडबाय टाइम (एयरप्लेन मोड में) दे सकता है और एक बार फुल चार्ज होने पर यूजर्स फोन में बैक-टू-बैक 25 फिल्में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6500mAh की तगड़ी बैटरी और 50MP के दो शानदार कैमरा वाला Vivo T4 Pro भारत में हुआ लॉन्च!
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Realme के इस कांसेप्ट फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.7-इंच OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही इस फोन में 320W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया हैं जो इसकी दमदार बैटरी को 2 मिनट में 50% तक चार्ज करता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन में कितने कैमरा होंगे इसका पता नहीं चला है। इसके अलावा इसमें Realme GT 7T के समान सर्कुलर LED फ्लैश है। इसके साथ ही फोन में बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसकी थिकनेस 8.5 mm से भी कम है और इसका लगभग 200 ग्राम हैं।