‘Labubu’ डॉल या राक्षस? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Labubu Controversy: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल होने लगता है इसका कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता है. इन दिनों एक अजीबोगरीब सी दिखने वाली गुड़िया लाबुबू डॉल सोशल में खूब छाई हुई है. इसे देखकर लोग हैरान तो हो ही रहे हैं, साथ ही साथ उससे डर भी रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह एक शैतानी गुड़िया है और राक्षस का भी रूप है. लोग इस गुड़िया को लेकर और भी कई खतरनाक तरीके के दावे भी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह डॉल एक प्राचीन राक्षस से भी जुड़ी हुई है, इसलिए इसे बच्चों को देना काफी खतरनाक हो सकता है. लेकिन क्या सच में ऐसा होता है, या फिर यह सिर्फ एक अफवाह मात्र है?
कैसे हुआ इसके शैतानी होने का शक
लाबुबू डॉल के शैतानी गुड़िया होने का शक तब हुआ जब एक इंस्टाग्राम का वायरल वीडियो सामने आया. इसमें लाबुबू डॉल को एक डरावनी सी आकृति के पास दिखाया गया था. इस वीडियो के साथ में मशहूर एनिमेटेड सिटकॉम द सिम्पसन्स का एक सीन भी जोड़ दिया गया था, जिसमें एक महिला गलती से एक शैतान का पुतला खरीद लेती है और अपने बच्चे को भी देती है, इसके बाद उसके आसपास अजीबोगरीब शैतानी हरकतें भी होने लगती हैं. इसी वजह से इस गुड़िया को राक्षस का एक रूप सा मान लिया गया है और सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह वायरल भी हो चुकी है.

क्या है लाबुबू का सच?
लाबुबू डॉल देखने में क्यूट और डरावनी दोनों ही है. इस अजीबोगरीब राक्षसी सी दिखने वाली गुड़िया को हॉन्गकॉन्ग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने बनाया था. उन्होंने साल 2015 में एक पिक्चर बुक सीरीज भी बनाई थी, उसका नाम द मॉन्स्टर था. इसी किताब में से लाबुबू नाम का एक किरदार भी था. कासिंग ने टॉय स्टोर पॉप मार्ट के साथ मिलकर उसे एक डॉल की तरह बनाया और बाजार में उतार दिया था. इस डॉल की मॉन्स्टर की तरह दिखने वाली बड़ी-बड़ी आंखें हैं और खरगोश जैसे बड़े-बड़े कान भी हैं, साथ ही चेहरे पर एक खतरनाक सी मुस्कान भी है. इस डॉल को पहली बार में देखने में तो सच में डर का एहसास भी हो सकता है.
किस तरह से बेची जाती है लाबुबू डॉल
लाबुबू डॉल को जिस तरह से बेचा जाता है, कहीं न कहीं यह भी उसके वायरल होने के पीछे की एक बड़ी वजह भी माना जा रहा है. दरअसल यह डॉल एक ब्लाइंड बॉक्स में आती है, मतलब कि डॉल खरीदने वाले को इस बात का पता नहीं होता है कि उसके बॉक्स में आखिर कौन से रंग की डॉल आने वाली है. ऐसे में मन में एक्साइटमेंट और सरप्राइज दोनों होता है. अब लोगों में इस डॉल की इतनी डिमांड भी बढ़ चुकी है कि पॉप मार्ट का एप अमेरिकी एप में टॉप पर पहुंच चुका है और कंपनी के काफी शेयर भी बढ़ गए हैं.
Also Read: क्या अब समोसे-जलेबी पर भी होगी सिगरेट जैसी चेतावनी ? स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी