अलास्का में ट्रंप और पुतिन की अहम बैठक, यूक्रेन युद्ध पर टिकी निगाहें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात के लिए अलास्का में माहौल गर्म है। शुक्रवार देर रात ट्रंप का विमान एंकोरेज स्थित एल्मेंडोर्फ एयर बेस पर उतरा, जहां वे कुछ ही देर में पुतिन का स्वागत करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेन युद्ध तीन साल से अधिक समय से जारी है और पूरी दुनिया इसके शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद लगाए बैठी है।
बैठक से पहले अलास्का की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस शिखर वार्ता में यूक्रेन के हितों को अनदेखा किया जा सकता है और उसके क्षेत्रीय अधिकारों पर सौदेबाजी हो सकती है। यूरोपीय देशों ने भी पुतिन के लिए रेड कार्पेट बिछाने पर आपत्ति जताई है। वहीं, क्रेमलिन ने पुष्टि की है कि पुतिन मुलाकात के बाद द्वितीय विश्व युद्ध के सोवियत पायलटों को श्रद्धांजलि देंगे। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उम्मीद जताई है कि भारत इस संघर्ष को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा।